भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है। यह चरण 1 मार्च से शुरू हुआ। इसी के साथ भारत कोरोना वैक़्सीन लगाने में अन्य देशों से आगे निकल गया है। कोरोना वैक़्सीन लोगों में अच्छा असर कर रही है। इस वैक़्सीन से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ रहे हैं। इस अभियान के तहत अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वैक़्सीन लगाई जा चुकी है। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। वही अब तक के कुल आंकड़ों की बात करें तो 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में 1.77 करोड़ डोज दी जा चुकी है। अब तक 45 से 59 वर्ष की आयु के 71,860 और 60 या उससे अधिक आयु के 8,31,590 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। इनके अलावा 67,90,808 स्वास्थ्यकर्मी पहली और 28,72,725 दूसरी खुराक ले चुके हैं।कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। जिसमें 10 हजार सरकारी सेंटर शामिल हैं। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाई जा रही है। प्राइवेट अस्पतालों में 250 रूपये में वैैक़्सीन लगाई जा रही है। अभी मौजूदा वक्त में बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके बाद युवाओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
भारत में कोरोना वैक़्सीन के दूसरे चरण में 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका, बना अपने आप में एक रिकॉर्ड
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -