शादी में धूमधाम से बारात आई और शहनाई की धुन के बीच शादी की रस्में भी चल रही थीं। वही शादी में आए बारातियों ने खाने के बाद रसगुल्ला नहीं परोसे जाने को लेकर बवाल कर दिया कि लाठी-डंडे तक उठा लिए और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस घटना से बवाल बढ़ जाने से शादी भी कैंसिल कर दी गई। यह घटना उत्तराखंड के बागेश्वर की है। महज रसगुल्ले के लिए इतना बड़ा हंगामा शुरू हुआ। बागेश्वर के गरुड़ में गई बारात में लोगों के बीच रसगुल्ले खाने के दौरान जमकर लड़ाई हो गई और लड़ाई में देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया और मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट के दौरान कुल 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कुछ घायलों को गंभीर चोटें भी लगी हैं जिसके बाद उनको जिला अस्पताल से अल्मोड़ा रेफर कर दिया है। ये बाराती लोग शराब के नशे में थे। पुलिस को भी इस बात की सूचना दे दी गई मगर पुलिस के पहुंचने तक मामला शांत हो गया था। बता दें कि रसगुल्ले के पीछे लड़ाई कर बैठे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया गया, जिसके बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया। जहाँ चार लोगों की हालत बेहद गंभीर होने के बाद उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गंभीर लोगों के सिर में और अन्य जगहों पर काफी गहरी चोटें आई हैं। पुलिस ने शादी में मौजूद अन्य लोगों से घटना की पूछताछ भी की। शराब का सेवन करने के बाद ही बारातियों ने शादी का माहौल खराब किया और एक दूसरे के साथ अभद्र व्यवहार किया और देखते ही देखते एक छोटी सी बहस ने हिंसा का रूप ले लिया। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
शादी में रसगुल्लों को लेकर हुई जमकर मारपीट..8 बाराती हुए घायल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -