प्रधान डाकघर गोपेशवर से संबद्ध चमोली व रुद्रप्रयाग जिले के 77 डाकघरों में डाक वितरक और डाक वाहक के रिक्त पदों पर अखिल भारतीय स्तर पर हुई चयन प्रक्रिया में प्रधान डाकघर चमोली में 95 फीसदी बिहार और झारखंड के अभ्यर्थी सफल हुए है। रुद्रप्रयाग और चमोली जिले से एक भी अभ्यर्थी का चयन नहीं हो पाया है, जिससे इन दोनों जिलों में डाक वितरक और डाक वाहक का कार्य बिहार और झारखंड के युवा संभालेंगे।
बता दे की चयन प्रक्रिया में मेरिट 95 फीसदी तक गई, जिसमें इन दोनों जिलों के अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाए। बिहार व झारखंड के 90 से 95 फीसदी मेरिट वाले अभ्यर्थियो का डाकघरों में चयन हुआ है। डाक अधीक्षक जीडी आर्य ने बताया कि बिहार और झारखंड के अभ्यर्थियों ने मेरिट सूचि में स्थान पाया है। जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
चयन प्रक्रिया को राज्य स्तर पर करने की उठी मांग
स्थानीय लोगो का कहना है कि डाकघर में विभिन्न पदों पर होने वाली चयन प्रक्रिया अखिल भारतीय स्तर के बजाय राज्य स्तर पर आयोजित करने की मांग उठाई है। वही इस संबंध में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना है कि पूर्व में ग्रामीण स्तर पर ही डाकिया और डाक वाहक की नियुक्ति हो जाती थी। अब यह प्रक्रिया अखिल भारतीय स्तर पर हो रही है। चयन प्रक्रिया को राज्यस्तर पर आयोजित करने के लिए संचार एवं सुचना प्रौघोगिकी मंत्रालय से पत्राचार व वार्ता की जाएगी।