उत्तराखंड में अभी तक आए भूंकप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आने वाले समय में भूंकप आने से उत्तराखंड में अधिक नुकसान होने का खतरा है। आपदाओं को लेकर उत्तराखंड में बहुत त्राहि मची है। 2013 में आई आपदा ने जनजीवन को तहस नहस कर दिया था। जिसे आज भी लोग नहीं भूला पाए हैं। यदि उत्तराखंड राज्य में बड़ा भूकंप आया तो राज्य को बड़े स्तर पर जनहानि के साथ ही बड़ा आर्थिक नुकसान भी होगा। राज्य को सालाना 2,480 करोड़ रुपए के आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश में जानमाल के नुकसान का खतरा सबसे अधिक मंडरा रहा है और इसके अलावा पुराने स्कूल, सरकारी भवन और अस्पताल बिल्डिंग को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बड़े भूकंप में ट्रांसपोर्टर पावर सेक्टरों को भी भारी क्षति होगी। राज्य को बड़े भूकंप से 2,480 करोड़ का वार्षिक औसत नुकसान होने का अनुुुमान है। यह रिपोर्ट उत्तराखंड डिजास्टर रिस्क एसेसमेंट द्वारा केंद्र सरकार को भेजी गई है।
उत्तराखंड राज्य में बड़ा भूकंप आया तो बड़े स्तर पर होगा भारी नुकसान
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -