पोस्ट ऑफिस में अगर आपका बचत खाता है तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। अब भारतीय डाकघर ने मिनिमम बैलेंस का नियम बदल दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने पोस्ट ऑफिस के बचत खातों में न्यूनतम बैंलेस की सीमा 50 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है। जिन खाताधारकों का न्यूनतम बैलेंस 500 रुपये से कम है, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इतना ही नहीं वित्तिय वर्ष के अंतिम कार्य के दिन पोस्ट ऑफिस 100 रुपये पेनल्टी वसूली जाएगी। इसके अलावा जिनके बचत खाते में जीरो बैलेंस है उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। ऑल इंडिया पोस्ट एम्पलॉइज यूनियन ग्रुप सी के हवाले से खबर आई है कि पोस्ट ऑफिस के अधिकतर सेविंग अकाउंट गावों में हैं। ऐसे में कई बार इन अकाउंट्स में 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना आसान नहीं होता है। ऐसे में अगर इन अकाउंट्स में मिनिमम 500 रुपये मेंटेन करने को कहा जाता है तो अपना सेविंग अकाउंट बंद हो सकता हैं, क्योंकि मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर उन्हें पेनाल्टी देनी होगी। यदि पोस्ट ऑफिस के इन सेविंग्स अकाउंट में अगर मिनिमम बैलेंस नहीं रहता है तो वित्त वर्ष के अंतिम दिन इन अकाउंट्स से 100 रुपये काट लिया जाएगा। ऐसा हर साल किया जाएगा। अगर इन अकाउंट में जीरो बैलेंस होता है तो इस अकाउंट को अपने आप बंद कर दिया जाएगा।
अगर डाक घर में है खाता..तो 500 से कम ना रखें बैलेंस..वरना होगी मुश्किल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -