उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए विद्यालय खोले जाने के बाद प्रदेश सरकार ने अब उच्च शिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी कर ली है। आज हुई कैबिनेट बैठक में उच्च शिक्षा विभाग का कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव पास किया गया। प्रदेश में 15 दिसंबर से स्कूल और यूनिवर्सिटी खोले जाएंगे। सरकार के निर्देशानुसार कॉलेजों में कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से सभी शिक्षण संस्थान बंद थे। 2 नवंबर से दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोला गया था। इसके बाद सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षण कार्य शुरू कराने के लिए तैयारियों में जुटी हुई थी। उच्च शिक्षा विभाग ने पिछली कैबिनेट बैठक में भी दिवाली के बाद कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा था।हालांकि पिछली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया था। सभी शिक्षण संस्थाओं में कोरोना से बचाव के लिए सारे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
उत्तराखंड में 15 दिसंबर से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव हुआ पास
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -