चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब के कपाट चार सितंबर को सुबह दस बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। जिला प्रशासन एवं गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने यात्रा शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विदित हो कि कोरोना संक्रमण के चलते इस साल अभी तक धाम के कपाट नहीं खोले गए हैं। जबकि, पहले कपाट खोलने की तिथि एक जून तय हुई थी।
जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने बताया हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति से विचार-विमर्श के बाद ही धाम के कपाट खोलने का निर्णय लिया गया है। अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को तभी हेमकुंड जाने दिया जाएगा, जब वे कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे। यह रिपोर्ट उत्तराखंड में प्रवेश के 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें ई-पास के लिए उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। बताया कि यात्री कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ही गुरुद्वारे में मत्था टेक सकेंगे।