उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारियां जोरों शोरों पर है। इस बार का कुंभ मेला बहुत ही शानदार और अलग होने वाला है। जिसके लिए सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाएगा। कुंभ मेले की आधी से ज्यादा तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और जो कार्य शेष हैं वह 15 फरवरी तक पूरे कर लिए जाएंगे। कुंभ मेले में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। कोरोना से बचाव के अनुकूल कुंभ की व्यवस्थाएं होंगी। नई गाइड लाइन के तहत रजिस्टर्ड श्रद्धालुओं को 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। रजिस्ट्रेशन अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर होगा, जिसमें चिकित्सा प्रमाण पत्र आवश्यक तौर पर रखा गया है। एसओपी में कुंभ क्षेत्र में सफाई कार्य के कड़े निर्देश जारी किए हैं। मेला अधिष्ठान को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को स्वच्छता, धार्मिक परंपराएं और लोक संस्कृति देखने को मिलेंगी।