गुजरात में क्रिकेट का एक माॅडल सामने आया है। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद में किया। इस स्टेडियम में दो एंड (छोर) का नाम गुजरात के दो दिग्गज उद्योगपतियों की कंपनियों के नाम पर है। एक रिलायंस एंड है, तो दूसरा अडानी एंड है। अडानी और अंबानी दोनों ही गुजरात से हैं। नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेडियम बनने पर लोगों में खुशी की लहर है। इस स्टेडियम का नाम पहले सरदार पटेल स्टेडियम था जो अब नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा। करीब 63 एकड़ से अधिक परिसर में फैले नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 32 हजार है और इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। यह ओलंपिक आकार के 32 फुटबॉल स्टेडियमों के बराबर का है। इस मैदान को 2015 में नवीनीकरण के लिये बंद कर दिया गया था। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सबसे बड़ा स्टेडियम था जिसकी दर्शक क्षमता 90000 है। इसमें लाल और काली मिट्टी की 11 पिचें बनाई गई है। यह दुनिया का अकेला स्टेडियम है जिसमें मुख्य और अभ्यास पिचों पर एक सी मिट्टी है। यह स्टेडियम बहुत सी खास स्टेडियम है। वही इस पर राजनीति तेज हो गयी है। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने भाजपा और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस ने इसे सरदार पटेल का अपमान बताया। इधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है।
क्रिकेट का गुजरात माॅडल आया सामने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया स्टेडियम का नाम
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -