उत्तराखंड में तैनात पीआरडी स्वयंसेवकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार द्वारा पीआरडी स्वयंसेवकों का वेतन बढ़ाया गया है। उत्तराखंड सरकार जल्द ही प्रांतीय रक्षक दल स्वयं सेवकों का मानदेय होमगार्ड के बराबर करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए युुवा कल्याण विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है। और वित्त विभाग को भेज दिया गया है। इसपर अगले साल जनवरी आखिरी तक निर्णय आ सकता है। सरकार ने युवा कल्याण विभाग को प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजने को कहा है। वित्त विभाग इस पर सोच- विचार कर रहा है और सभी पीआरडी स्वयं सेवकों का मानदेय बढ़ाने से सरकार पर आने वाले वित्तीय भार का भी आकलन कर रहा है। एक बार वित्त विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद उस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा। अगले साल जनवरी तक इस में फैसले के बाद निर्णय आएगा।
उत्तराखंड में तैनात पीआरडी स्वयंसेवकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जनवरी से बढ़ेगा वेतन
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -