उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान ग्राफिक एरा ने जम्मू कश्मीर में हाल ही में पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए शहीद हुए बारामुला सेक्टर में हुए ऋषिकेश गंगा नगर निवासी बीएसएफ के जवान राकेश डोभाल के परिवार को सहायता राशि के रुप में 10 लाख का चेक सौंपा है। साथ ही शहीद की पुत्री दित्या को संस्थान में उच्च शिक्षा निशुल्क देने की घोषणा भी की है। ग्राफिक एरा देहरादून के निदेशक कमल घनसाला की पत्नी राखी घनसाला संस्थान की टीम के साथ गुरूवार दोपहर गंगानगर, ऋषिकेश शहीद राकेश डोभाल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने यहां शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ग्राफिक एरा इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। इस दौरान राखी घनसाला ने शहीद की पत्नी संतोषी डोभाल को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की ओर से आर्थिक सहायता के रुप में पांच, पांच लाख रुपये के चेक प्रदान भी किए। राखी घनसाला ने कहा कि ग्राफिक एरा शहीद के सम्मान में उनकी पुत्री दित्या डोभाल को उनके संस्थान से उच्च शिक्षा देगा। वह बारहवीं के बाद संस्थान से इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि कोर्स निशुल्क कर सकेंगी। साथ ही परिवार में आने वाले नए बच्चे को प्राइमरी विंग से लेकर उच्च शिक्षा तक की पूरी व्यवस्था ग्राफिक एरा परिवार द्वारा की जाएगी।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान ग्राफिक एरा ने शहीद राकेश डोभाल के परिवार को दी 10 लाख की आर्थिक मदद ।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -