देश से जुड़ी एक खबर सामने आई है। सिविल सेवा में छूट के लिए लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह सिविल सेवा परीक्षा में उम्र में छूट देने को तैयार नहीं है। हालांकि सरकार ने कहा कि वह अक्टूबर, 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में अंतिम प्रयास देने वालों को एक और मौका देने को अब भी तैयार है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा है। लेकिन सरकार भी अपनी बात पर ही अडिग है। सरकार का कहना है कि वह अक्टूबर 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में अंतिम प्रयास देने वालों को एक और मौका दे सकती है। याचिका देने वाले लोगों ने कहा था कि कोविड- 19 के कारण बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि यह बहुत कठिन परीक्षा है, ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी मटेरियल व कोचिंग क्लास की जरूरत होती है। लेकिन कोविड- 19 के कारण यह सब संभव नहीं हो सका। साथ ही कई परीक्षार्थी डॉक्टर, पुलिस आदि कोरोना योद्धा भी है, जो परीक्षा की तैयारी ठीक तरीके से नहीं कर सके। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सिविल सेवा परीक्षा में उम्र में छूट देने को सरकार तैयार नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -