उत्तराखंड में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका खुला है। उत्तराखंड सरकार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। कोरोना काल में बेरोजगार शिक्षकों को भी शिक्षक भर्ती में शामिल होने का सुुनहरा मौका मिलेगा। वर्तमान में राज्य में अध्यापकों के पद पर 2200 भर्ती निकली है। इन पदों पर अब वे शिक्षक भी अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र निकल चुकी है। शिक्षा विभाग ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही बीएड में जिनके 50 प्रतिशत से कम अंक हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। सरकार के इस फैसले से उन हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों को फायदा होगा जिनके लिए आवेदन का यह आखिरी मौका था। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर होगी और इस आदेश के जारी होने के साथ ही आयोग द्वारा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ने की उम्मीद है। इससे बेरोजगार हुए युवाओं को बड़ी राहत मिली है।
उत्तराखंड युवाओं के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में 2200 शिक्षक पदों पर जल्द होगी भर्ती
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -