युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है। वायु सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवा हो जाए तैयार। उम्मीदवार बिना देर किए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साउथ वेस्टर्न एयर कमांड में ग्रुप सी सिविलियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वायु सेना में 255 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें इतने पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/content/south-western-air-command पर जाकर इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 13 मार्च निर्धारित की गई है। वही इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष तय की गई है। अभ्यर्थियों को फॉर्म पत्र भरकर नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के अंदर नोटिफिकेशन में दिए गए एयर फोर्स स्टेशन के पते पर डाक द्वारा जमा करना होगा।
इन पदों पर होंगी भर्तियां-
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 61 पद क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट – 2 पद एलडीसी – 11 पद स्टेनो ग्रेड 2 – 4 पद मेस स्टाफ – 47 पद सीएमटीडी (ओजी) – 38 पदॉ हाउस कीपिंग स्टाफ (एचकेएस) – 49 पद लॉन्ड्रीमैन – 9 पद वुल्कैनाइजर – 2 पद कुक (ओजी) – 38 पद स्टोर कीपर – 3 पद पेंटर – 4 पद कुक – 3 पद आया / वार्ड सहायिका – 1 पद कारपेंटर – 3 पद स्टोर (सुप्रींटेंडेंट) – 3 पद फायरमैन- 8 पद। कुल 255 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।