उत्तराखंड से जुड़ी घटना से संबंधित बड़ी बात सामने आई है। यहाँ आजकल आलवेदर का काम चल रहा है। निर्माण के नाम पर जगह-जगह सड़कें खोदकर छोड़ दी गई हैं। ये खतरनाक रास्ते लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं। जिससे लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। 8 जनवरी को इसी से जुड़ा एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें युवक की मौत हो गई थी। यहां चंबा में ऑल वेदर रोड के पैदल रास्ते से गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत के मामले में उसके भाई ने निर्माण कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मृतक के भाई ने गुरुवार देर शाम भारत कंस्ट्रक्शन के खिलाफ केस दर्ज कराया। मृृतक के भाई कुलदीप ने कहा कि निर्माण कंपनी की लापरवाही की वजह से ही उनके भाई की मौत हुई है। कंपनी ने काम अधूरा छोड़ दिया है। जिससे संपर्क मार्ग जानलेवा बना हुआ है। चंबा पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना के बाद से ही मामले की जांच कर रही है।
गढ़वाल: ऑलवेदर रोड के काम में लगी कंपनी के खिलाफ मुकदमा, 8 जनवरी को युवक की मौत का केस
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -