देहरादून जिले में दूल्हे के बाद अब दुल्हन सहित चौदह बाराती कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा मसूरी अस्पताल के एक चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि हुई है। रविवार को करीब 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया कि बीते दिनों कांवली रोड़ निवासी एक दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। वही दूसरी तरफ इसके बाद ही उसके संपर्क में आए सोलह लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें दुल्हन समेत चौदह मरीज शामिल हैं। ये सभी लोग क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन थे। कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सभी को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। वहीं इसके अलावा मसूरी स्थित सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक समेत करीब 22 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ बीसी रमोला ने बताया कि सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में भर्ती करवा रही है।
दूल्हे के बाद दुल्हन सहित चौदह रिश्तेदारों को कोरोना हुआ…
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -