उत्तराखंड का कुंभ मेला पूरे विश्व में विख़्यात है। देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते है। कुंभ हर 12 वर्षों में एक बार आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार 11 वर्षों में ही इसका आयोजन किया गया है। इस बार का मेला भव्य रूप मे आयोजित होने वाला है। इस अवसर पर कुंभनगरी हरिद्वार फूलों और मालाओं से जगमगाती है। हर जगह सुंदरता की रोशनी झलकती है। वही गुरूवार को हरिद्वार में पहला शाही स्नान हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। देशभर के लोगों ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। हरकी पैड़ी को छोड़कर अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने शाम छह बजे तक डुबकी लगाई। कुंभ मेले में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र शाही स्नान ही होता है। हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च यानी महाशिवरात्रि के दिन संपन्न्न हुआ। हरिद्वार कुंभ का दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल सोमवार के दिन होगा। इस दिन सोमवती अमावस्या है। हरिद्वार कुंभ का तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल को मेष संक्रांति पर होगा। वही हरिद्वार कुंभ का चौथा और अंतिम शाही स्नान 27 अप्रैल को बैशाख पूर्णिमा पर होगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इस बार कुंभ मेला 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण इस बार का कुंभ मेला 28 दिन तक ही आयोजित किया जाएगा।
- Advertisment -