राष्ट्रीय उच्च पथों पर सफर करने से पहले अपनी गाड़ियों में फास्टैग लगवाना न भूलें,नहीं तो 1 जनवरी से तय टोल से दोगुना पैसा लगेगा। केंद्र सरकार द्वारा जारी यह आदेश 1 जनवरी से लागू हो जाएगा। जिन लोगों ने अपनी गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगवाए हैं, वे जल्द लगवा ले।
लगवाने होंगे ये जरूरी कागजात-
फास्टैग की खरीदारी के लिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ऑनर बुक, केवाईसी में पहचान व पत्राचार के कागजात चाहिए। खरीदारी के बाद चेक, क्रडिट या डेबिट कार्ड, आरटीजीएस के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है। एक बार में कम से कम 100 रुपए और अधिकतम एक लाख से इसे रिचार्ज कराया जा सकता है। बैंक के बचत खाता से भी फास्ट टैग को जोड़ा जा सकता है। पैसा कम होने पर उसका एसएमएस आएगा ताकि उसे रिचार्ज करा सकें। फास्टैग से जुड़ने का शुल्क 200 रुपए है। अलग-अलग गाड़ी के अनुसार कुछ सिक्यूरिटी मनी भी देनी होगी जो खाता बंद करते समय वापस कर दी जाएगी।