कृषि आंदोलन को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। वही किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आज देशभर में चक़्का जाम करने की घोषणा की है। आज किसान कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में चक्का जाम करेंगे। इस देशव्यापी आंदोलन के बाद में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को छूट दे दी गई। इन राज्यों के राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम नहीं किया जाएगा। आज दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किसान वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा देंगे। आज किसान अपनी मांगों के लिए चक़्का जाम कर रहे हैं। किसान यूनियन ने कहा कि हम इस कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं करेंगे। इस दौरान स्कूल बस, एंबुलेंस सहित इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को नहीं रोका जाएगा। वही किसानों से यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक करने की अपील की गई है। किसानों के चक्का जाम कको लेकर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के साथ ही साथ बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्सेज को भी तैनात किया गया है। पड़ोसी राज्यों से लगने वाले बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है।
- Advertisment -