किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी आंदोलन कर रहे हैं। जिसके लिए उनका आंदोलन जारी है। किसान संगठन और सरकार के बीच बात बनने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी बीच किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। बुधवार को किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की बैठक हुई। जिसमें केंद्र सरकार ने आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के सामने नया प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि वह कृषि कानूनों को एक-डेढ़ साल तक स्थगित करने के लिए तैयार है। जिसमें सरकार के प्रस्ताव पर किसान संगठनों ने कहा कि वे गुरुवार को आपस मे चर्चा कर अपने फैसले की जानकारी अगली बैठक में सरकार को देंगे। किसान संगठनों की बैठक में किसान यूनियन ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराने का फैसला लिया है । सरकार के बीच 11वें दौर की आज बैठक होगी। बैठक दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन में होगी।
किसान संगठन ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया, किसान संगठन की सरकार के साथ 11वें दौर की बैठक आज
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -