भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस की वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है। भारत में भी 3 प्रमुख वैक्सीनों के ट्रायल चल रहे हैं जो अलग-अलग चरण में है। भारत में कोविड वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी जल्द दी जा सकती है। अभी तक तीन कंपनियों- फाइजर इंडिया, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने इसके लिए आवेदन दिया है। भारत बायोटेक को फिलहाल जारी फेज 3 ट्रायल्स का सेफ्टी और एफेकसी डेटा सौंपने को कहा गया है। माना जा रहा है कि वैक्सीन को मंजूरी देने वाला एक्सपर्ट पैनल इस हफ्ते के आखिर तक सीरम इंस्टीट्यूट वाली वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे सकता है। एक वैक्सीन कैंडिडेट को फेज-3 ट्रायल्स की मंजूरी मिल चुकी है। बाकी दोनों वैक्सीन फेज-2 ट्रायल के दौर में हैं।
भारत में COVID-19 Vaccine के आपातकालीन इस्तेमाल की जल्द मिल सकती है मंजूरी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -