उत्तराखंड से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है। रविवार को उत्तराखंड के मख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे प्रदूषण नहीं होगा और प्रदूषण से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इन बसों के संचालन से लोगों में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी तीन बसों का संचालन किया गया है। आगे इन बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बस पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इसके लिए न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 55 रुपये किराया तय किया गया है। इन बसों में बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिससे लोगों को दिक़्क़त नहीं होगी। रविवार को इन तीन इलेक्ट्रिक बस को राजपुर रोड और दो बस को आइएसबीटी रूट पर चलाया गया। फिलहाल यह बस शहर के भीतर ही चलेगी। जिस पर लोग राहत का सफर तय कर सकेंगे।
- Advertisment -