कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से हर तरफ नुकसान हो रहा है। अब इस नुकसान की भरपाई कैसे की जाएगी। इसका पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। कुछ ऐसे ही नुकसान बच्चों की पढ़ाई का भी हो रहा है। बता दें कि मार्च माह से ही देशभर के स्कूल महामारी की वजह से बंद पड़े हैं। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। उनकी पढ़ाई नियमित तौर पर नहीं हो पा रही है। हालांकि कोरोना काल की शुरूआत से ही ऑनलाइन के जरिए बच्चों की पढ़ाई जारी है, मगर अभी-भी देश के बहुत बच्चे ऑनलाइन उपकरण से अछूते होने की वजह से शिक्षा से महरूम हो रहे हैं। हालांकि, आज से दो महीने पहले बच्चों को अपनी आशंकाओं को दूर करने के लिए स्कूल जाने की इजाजत दे गई थी, लेकिन अब इसे फिर से रोक दिया गया है। वहीं केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला राज्य सरकार पर स्थानीय परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए छोड़ दिया हैं। उत्तराखंड में स्कूल खोलें जा चुके हैं। आगे सरकार जो फैैसला लेगी, उन नियमों को माना जाएगा।