कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लगाए गए लॉकडाउन से परेशान कारोबारियों को त्योहारी सीजन ने संजीवनी प्रदान की है। कपड़ा हो या फिर ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, राशन और बर्तन की दुकानों पर ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ जगहों पर तो एडवांस बुकिंग मिलने के वजह से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
अनलॉक के बाद सरकार के नए निर्देशों के तहत शादी समारोह, अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 व्यक्तियों के इकट्ठे होने की छूट दी। इसके चलते अक्टूबर में शादी समारोह और अन्य धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं। साथ ही त्योहार के मद्देनजर बाजारों में रौनक वापस लौट आई है। त्योहारों और शादी समारोह का दौर शुरू होने से बाजारों में चहल-पहल दिखाई शुरू हो गई है। पटरी पर लौटते दिखा काम,लॉकडाउन में बेपटरी हुआ कारोबारियों का काम अब पटरी पर लौटने के साथ ही आगे भी बढ़ने लगा है। ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न ऑफर दिए जा रहे हैं। त्योहार सीजन में काम बढ़ने से आने वाले दिनों के लिए कारोबारियों की उम्मीदें भी जगी है।
त्योहारी सीजन के वजह से कारोबारियों के चेहरे पर रौनक , ग्राहक कर रहे जमककर खरीददारी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -