उत्तराखंड के कई राज्यों में शुक्रवार को ड्राई रन का आयोजन किया गया था जिसका परीक्षण सफल रहा। कल देश के 736 जिलों में एक साथ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। इस पूर्वाभ्यास के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपद सम्मिलित किये गये थे तथा प्रत्येक जनपद के 10-10 चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। भारत में भी दो वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की इजाजत मिल चुकी है। अब कुछ दिनों में ये टीके लोगों को लगाना शुरु कर दिया जाएगा। ड्राई रन का आयोजन भारत सरकार की आपरेशनल गाइडलाइन के अनुसार संतोषजनक स्तर पर पूर्ण किया गया है। इसका परीक्षण भी सफल रहा। इस आयोजन में उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपद सम्मिलित किये गये।