उत्तराखंड के लिए राहत की खबर सामने आई है। पूरा देश कोरोना वैक़्सीन के इस्तेमाल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही सरकार भी जल्द से जल्द कोरोना वैक़्सीन के सही असर का इंतजार कर रही है। कोरोना वैक़्सीन से जुड़ी एक खबर आई है कि उत्तराखण्ड में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन राज्य के समस्त 13 जनपदो में आज आयोजित किया जाएगा। इस ड्राई रन में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है। ड्राई रन प्रत्येक जनपद के राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा निजी चिकित्सालय सम्पन्न होगा। इसका विशेष ध्यान भी रखना होगा। ड्राई रन के प्रशिक्षण के दौरान भारत सरकार की ऑपरेशनल गाईड लाइन का उल्लेख करते हुए निर्देश दिए गए है कि वैक्सीन लगने के उपरान्त 30 मिनट तक लाभार्थी को ऑब्जर्वैशन रूम में रहना होगा जिससे यह पता लग सके कि वैक्सीन का व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नही हो रहा है। उत्तराखण्ड में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन आज आयोजित किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन राज्य के 13 जनपदो में आज होगा आयोजित
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -