कोरोना वैक़्सीन को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है कि कब लोगों को कोरोना वायरस से राहत मिलेगी और कोरोना वैक़्सीन असरदार साबित होगी। वही देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो रहा है। देश के हर राज्य में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू किया जाएगा। ये ड्राई रन देश के हर राज्यों के दो-दो प्रमुख शहरों में किया जाएगा। केंद्रीय सरकार की ओर से इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। ड्राई रन को लेकर तैयारियां अब फाइनल राउंड में है। हालांकि ड्राई रन के दौरान कोरोना की वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ड्राई रन के तहत बस से ये टेस्ट किया जाएगा कि केंद्र सरकार ने जो टीकाकरण का प्लान बनाया है, उसमें कोई कमी तो नहीं है, असल में वो कितना सही है। इसके अलावा सरकार Co-WIN ऐप के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग को भी टेस्ट करने वाली है। ड्राइ रन के दौरान कोरोना के वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज, टीका स्थल पर भीड़ का प्रबंधन, सोशल डिस्टेंसिंग, कोविड-19 टीके को ले जाने काा इंतजाम सब चीजों को परखा जाएगा।
देश के हर राज्य में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू, देश के हर राज्यों के दो-दो प्रमुख शहरों में होगा ड्राई रन
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -