उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साल 2022 तक नए भारत का निर्माण करने के लिए जिस विजन के तहत देश में विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को वरीयता दी गई है, उस क्रम में दिल्ली से देहरादून की दूरी अब सड़क मार्ग से सिमटने वाली है। निकट भविष्य में आप सड़क मार्ग से दिल्ली से देहरादून सिर्फ ढाई घंटे में पहुंच सकेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की आर्थिकी को नयी उड़ान मिल जाएंगी। यह उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इससे लोगों में खुशी की लहर है। लोगों को जल्द ही यह सौगात मिलेगी। जिससे दिल्ली और उत्तराखंड के बीच सफर आसान हो जाएगा।