भारी बारिश और भूस्खलन के आफत को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में रोक दिया गया है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच छह किलोमीटर की दूरी में हाईवे पर कई जगह मलबा आ गया है और ऐसे में प्रशासन ने एहतियातन यह अहम् कदम उठाया।
मंगलवार रात से केदारघाटी में लगातार बारिश हो रही है और बुधवार को भी यह सिलसिला बना रहा। यात्रा मजिस्ट्रेट एमएल अंजवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। सोनप्रयाग में करीब सौ यात्रियों को रोका गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को यात्रियों को केदारनाथ रवाना किया जाएगा या नहीं, यह भी मौसम पर निर्भर करेगा। अंजवाल के मुताबिक केदारनाथ धाम से गौरीकुंड तक 16 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग पर कोई परेशानी नहीं है, लेकिन सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच तीन स्थानों पर पहाड़ दरक रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस ने बताया कि पहाड़ों से लगातार मलबा गिर रहा है। इस कारण हाईवे को खोलने में काफी दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि टीम सड़क से मलबा हटाने में जुटी है। उम्मीद जताई कि गुरुवार तक आवाजाही बहाल कर दी जाएगी।
सोनप्रयाग में केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका गया
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -