पूरा देश एक बार फिर कोरोना की गिरफ़्त में है। वही उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने लगी है। वही हरिद्वार में भी कुंभ मेले का आयोजन शुरू हो गया है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने कुंभ में हरिद्वार जाने वालों के लिए नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया है। जिसमें 30 अप्रैल तक कुंभ मेला चलने के दौरान 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, गर्भवती महिला, 10 साल से कम उम्र के बच्चे या वह जिन्हें कोई दूसरी बीमारी है, उन्हें कुंभ मेले में न आने की सलाह दी गई है। वही हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के पालन के साथ ही अपना रजिस्ट्रेशन भी कराना अनिवार्य होगा। केंद्र की गाइडलाइन में प्रत्येक आने वाले श्रद्धालु के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना भी अनिवार्य है। वही मुख्य स्नान के लिए सीमा पर भारी संख्या में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी कराई गई है। सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए गए हैं और पर्याप्त पुलिस बल तैनात की गई है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कुंभ मेले में भी खतरा बना हुआ है।
कुंभ नगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को करना होगा नियमों का सख़्ती से पालन, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -