देशभर में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है। कोरोना वैक़्सीन के बाद कोरोना को कम किया जा रहा है। वही कोरोना वैक़्सीन का लोगों पर असर भी सही साबित हो रहा है। राजधानी दिल्ली समेत देशभर में अब कोरोना कंट्रोल होता नजर आ रहा है। वहीं अब दिल्ली मेट्रो सभी सीटों पर यात्रियों को सवार करना चाहती है। कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दिल्ली मेट्रो में एक सीट छोड़ कर यात्रियों को बैठाया जा रहा है। अब दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सरकार से आग्रह किया है कि मेट्रो में सभी सीटों को भरने की अनुमति दी जाए। डीटीसी बसों की तरह ही मेट्रो की सभी सीटें यात्रा के दौरान पूरी तरह से भरी हों। जिससे वो लॉकडाउन के दौरान हुई आर्थिक क्षति की भरपाई कर सके। इस दौरान भी कोरोना से बचाव का पूरा ध्यान रखने का दावा किया जा रहा है। जिसके लिए जल्द अनुमति दी जाएगी।
दिल्ली मेट्रो जल्द सभी सीटों पर यात्रियों को करेगी सवार, जिसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सरकार से किया आग्रह
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -