देहरादून चिड़ियाघर प्रबंधन अब बिजली बेचकर राजस्व अर्जित करने की योजना बना रहा है। परिसर में स्थापित सोलर प्लांट की क्षमता बढ़ाकर अतिरिक्त बिजली को ऊर्जा निगम या अन्य किसी ऊर्जा कंपनी को बेचा जाएगा। इसके लिए प्रबंधन की ओर से कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। मालसी में करीब 25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले देहरादून चिडि़याघर में बिजली के लिए सोलर प्लांट स्थापित है। जिसकी क्षमता 15 मेगावाट विद्युत उत्पादन की है। यह चिडि़याघर परिसर में उपभोग के लिए आवश्यक बिजली के लिहाज से पर्याप्त है। लेकिन, अब यहां सोलर प्लांट का विस्तार करने की योजना है। प्लांट के विस्तार की संभावनाओं को देखते यहां विद्युत उत्पादन बढ़ाने की तैयारी है। 15 मेगावाट से बढ़ाकर आने वाले दिनों में यहां 64 मेगावाट का सोलर प्लांट उपयोग के लिए तैयार होगा। इससे उत्पादित अतिरिक्त बिजली को ऊर्जा संस्थाओं को बेच दिया जाएगा। इसके लिए भी जल्द ही ऊर्जा निगम के अधिकारियों से बात की जाएगी
देहरादून चिड़ियाघर प्रबंधन सोलर प्लांट के विस्तार की बना रहा है योजना
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -