दिल्ली एनसीआर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा और आस-पास के सुनसान इलाकों में लूट और चोरी की वारदातें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उत्तराखंड निवासी और ग्रेटर नोएडा में रह रहे दीपक फुलारा पर बदमाशों ने हमला कर दिया। देर रात लोटस वैली के पास दीपक फुलारा पर चार बदमाशों ने हमला कर दिया, उन पर बदमाशों ने ब्लेड से वार कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। दीपक अपनी स्कूटी से एक शादी समारोह में गए हुए थे, वही से वह ग्रेटर नोएड वेस्ट के ऐस एस्पायर से घर वापस लौट रहे थे तभी लोटस वैली सोसायटी के पास चार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। तभी चार बदमाशों ने उन्हें रोककर लूटने की कोशिश की। लूट में नाकामयाब होने पर बदमाशों ने उन पर ब्लेड से चेहरे और शरीर पर कई वार करके दीपक को बुरी तरह से घायल कर दिया। वह किसी तरह बचकर लहुलुहान हालत में घर पहुंचे और घर पहुंचते ही बेहोश हो गए। इस बीच उनका बहुत खून बह चुका था। उनकी हालत देख परिवारजन बुरी तरह घबरा गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उनकी गंभीर हालत को देखकर उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। जहाँ दीपक का इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
उत्तराखंड निवासी दीपक पर नोएडा में पर बदमाशों ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -