8 फरवरी से उत्तराखंड में सभी विद्यालय खुलने जा रहे हैं। सोमवार से स्कूलों में नियमित रूप से पढ़ाई संचालित की जाएगी। वही उत्तराखंड सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है। स्कूल खोलने की तैयारी के बीच बोर्ड एग्जॉम की डेट भी घोषित हो गई है। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा मई में शुरू होगी। ये जानकारी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 22 मई तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा के लिए राज्यभर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इन परीक्षाओं का परिणाम जुलाई में घोषित किया जाएगा। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों की पढ़ाई में बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है। जिस कारण से बोर्ड परीक्षाओं में इतना अधिक विलंब हुआ है। वही अब मई से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी, जिसमें विशेष सावधानी भी बरती जाएगी। इसी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन किया जाएगा।
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की तिथि हुई घोषित, मई में होंगी परीक्षाएं
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -