कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने ब्रिटेन में हलचल मचा रखी है । वही उत्तराखण्ड राज्य में ब्रिटेन से आए लोगों में से 7 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोविड-19 की गाइडलाइन को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने ये फैसला दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ब्रिटेन में कोरोनावायरस की नई स्ट्रेन का पता चलने और ब्रिटेन से उत्तराखंड में आने वाले लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद किया है।
ब्रिटेन से उड़ानें स्थगित होने से पहले वहां से उत्तराखंड लौटे 227 लोगों में से 7 की जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। कोविड पीड़ित पाए गए 7 मरीजों में से 5 देहरादून जिले के हैं, जबकि 1 नैनीताल और 1 उधमसिंह नगर जिले का है। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 317 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,167 हो गई है।प्रदेश में इस वायरस के कारण 6 और लोगों की मौत हो चुुकी है।