उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट किया है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर के माध्यम से दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ” मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।”
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 71,256 और एक्टिव केस की संख्या 4,368 हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने का औसत घटकर 91.36 प्रतिशत हो गया है। राज्य में अब तक कुल 65,102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।