कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। पूरे देश को कोरोना ने एक बार फिर से अपनी गिरफ़्त में ले लिया है। प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। मैदानी जिलों से संक्रमण अब पहाड़ भी पहुंच गया है। वही कोरोना संक्रमण से कमजोर और कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को खतरा अधिक है। वही उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को राज्य में 550 नए मामले सामने आए। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3000 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 102264 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा मामले 221 देहरादून और 173 हरिद्वार से आए। इसके अलावा 55 नैनीताल, 23 ऊधम सिंह नगर, 17 टिहरी, 14 पौड़ी, 14 अल्मोड़ा, बागेश्वर 8, चंपावत 8, उत्तरकाशी 9, चमोली 2 और रुद्रप्रयाग से एक मामला आया। वहीं राज्य में अबतक 102264 मामले आ चुके हैं।
इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है। पूरे देश में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। जिसके बाद पूरे देश में एक बार फिर से संकट जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
कोरोना संक्रमण में तेजी से हो रहा इजाफा, उत्तराखंड में 550 नए मामले आए सामने
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -