देश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। वही उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में तेजी आने लगी है जिससे सरकार बेहद चिंतित है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद टीकाकरण अभियान को भी तेज किया जा रहा है। वही प्रदेश में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। भीड़ बढ़ने के साथ ही संक्रमण बढ़ने का जोखिम भी बना हुआ है। जिसमें कोरोना का ज्यादा खतरा है। वही केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने और कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। अब कोरोना जांच चार गुना बढ़ाई जाएगी। कुंभनगरी हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए कोरोना जांच की क्षमता को चार गुना तक बढ़ाया जा रहा है। वही हरिद्वार आए श्रद्धालुओं में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। हरिद्वार में हर दिन 10-20 तीर्थयात्री और 10-20 स्थानीय लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार में कोरोना जांच की क्षमता को चार गुना तक बढ़ाने जा रहा है। जिसके लिए सभी तैयारियां शुरू की जा रही है।
उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस, केंद्र सरकार ने कोरोना जांच को चार गुना बढ़ाने के दिए निर्देश
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -