धारचूला विधायक हरीश धामी ने प्रदेश सरकार पर आपदा प्रभावितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। पत्रकार वार्ता में धामी ने कहा कि सरकार को लंका के रावण की तरह घमंड नहीं करना चाहिए। अगर जनता चाहे तो सत्ता से उतारना भी जानती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इतनी भीषण आपदा आने के बाद भी अभी तक प्रदेश के मुखिया ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण नहीं किया। वो अपने प्रतिनिधि के तौर पर लोगों को भेज रहे हैं जो निंदनीय है। उन्होंने सीएम से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने की मांग की है।
गुरुवार को विधायक हरीश धामी ने एक निजी होटल पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और संचार की व्यवस्था ठप हो गई है और मुनस्यारी को जोड़ने वाली जौलजीबी- मुनस्यारी सड़क पिछले कई दिनों से बंद चल रही हैं। ऐसे में बीआरओ न जनप्रतिनिधियों की सुन रहा है, न ही जिला प्रशासन और सरकार की। उन्होंने कहा ग्रिफ की बंद सड़कों को लोनिवि और पीएमजीएसवाई की मशीनें खोल रही हैं। ग्रिफ के पास पर्याप्त संशाधन नहीं है। उन्होंने आपदा में ध्वस्त विद्युत लाइन, पेयजल लाइन, पुल सड़कों को शीघ्र ठीक कर आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने की मांग की है। साथ ही आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्रों का विस्थापन करने की मांग की है। उन्होंने कहा आपदा से धारचूला, मुनस्यारी और व्यास, चौदास वैली तक हुआ है।
कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि रावण सा घमंड न करें
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -