कोरोना महामारी में जैसे-तैसे 2 नवंबर को स्कूल खोले गए और छात्रों के हित के लिए कक्षा शुरू की गईं, लेकिन इसी के साथ कोरोना को लेकर बुरी खबरें भी सुनने को मिल रही है। रानीखेत में पहले ही दिन कोरोना पॉजिटिव छात्र पाए गए थे। बाद में श्रीनगर के तीन सरकारी स्कूलों के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए और अब पौड़ी जिले के 70 से 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर है। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। पौड़ी में कई स्कूल को बंद करवा दिया गया है। यहां सैनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के चार विकासखंडों में बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। जिन विकासखंडों के स्कूलों में शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वह है विकासखंड हैं पौड़ी, कोट, खिर्सू और पाबौ। इन विकासखंडों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि स्कूलों में पढ़ाने वाले 70 से 80 शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके चलते स्कूलों को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
पौड़ी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 70 से 80 शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, अगले आदेश तक 84 स्कूल बंद
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -