उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी और कॉलेज 4 फरवरी से खोले जाएंगे। शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद कॉलेज यूनिवर्सिटी खुलेंगे। 4 फरवरी से सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोले जाएंगे और कक्षाएं भी पूरी तरह संचालित की जाएंगी। जिसके लिए एसओपी जारी की जाएगी।
उत्तराखंड में प्राइवेट यूनिवर्सिटी, कॉलेज पहले ही खुल चुके हैं। अब 4 फरवरी से सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी पूरी तरह से खोलने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कक्षाएं भी पूरी तरह संचालित होंगी और सभी विषयों की पढ़ाई भी कराई जाएगी। इसी के साथ फरवरी में काॅलेज खुलने के बाद प्रोजेक्ट कार्य भी कराए जाएंगे। इसी के साथ सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन सख़्ती से करना होगा। जिसके लिए इन सभी का विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी के साथ छात्रों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।