उत्तराखंड सहकारिता विभाग अब किसानों के साथ ही बेरोजगार युवाओं को भी तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त कर्ज देने वाली है । इस योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 21 नवंबर को ऊधमसिंह नगर में करेंगे।
बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में मौजूद सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 21 नवंबर के बाद यह कर्ज अन्य जिलों में भी युवाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। इस बैठक में दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना की प्रगति, बकाया ऋण वसूली, पैक्स कंप्यूटराइजेशन, पैक्स कैडर सचिव सेवा नियमावली सहित जिला सहकारी बैंकों में रिक्त पदों को भरने आदि विषय पर भी चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऋण वसूली अभियान में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी व सचिवों को भी शामिल किया जाएगा।
इस बैठक में अपर सचिव सहकारिता धीरेंद्र सिंह दताल, निबंधक सहकारिता बीएम मिश्रा, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, उप निबंधक मान सिंह सैनी, महाप्रबंधक राज्य सहकारी बैंक केएस बिष्ट आदि सहित कई विभागीय अधिकारी लोग उपस्थित रहे।