सुशांत सिंह सुसाइड मामले में समन मिलने के बाद महेश भट्ट से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में तीन घंटे पूछताछ हुई और बहन श्वेता ने अपनी पोस्ट में सुशांत के साथ वॉट्सऐप पर हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड: महेश भट्ट से 3 घंटे हुई पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में लगातार मुंबई पुलिस बयान दर्ज करवा रही है। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ और महेश भट्ट को पूछताछ का नोटिस भेजा गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। सोमवार को महेश भट्ट का बयान दर्ज करवा लिया गया। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार महेश भट्ट से तीन घंटे पूछताछ की गई। लेकिन भट्ट ने बांद्रा पुलिस स्टेशन नहीं बल्कि सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया की भीड़ देखते हुए उन्होंने दूसरी जगह बयान देने की गुजारिश पुलिस से की थी।