आज क्रिसमस का बड़ा त्योहार है। पूरी दुनिया में आज 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। क्रिसमस की संध्या पर देश के हर राज्य के चर्च रोशनी से जगमगा उठे।कोरोना काल में मनाए जा रहे धूमधाम वाले इस पर्व में नियमों में सख्ती भी बरतनी जरूरी है, क़्योकि अभी भी हमारे देश को कोरोना वायरस से निजात नहीं मिली है । लोगों को इसकी वैक़्सिन का इंतजार है।
उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर सार्वजनिक पार्टियों पर रोक लगाई गई है। देहरादून जिला प्रशासन ने देहरादून और मसूरी समेत पूरे जिले में क्रिसमस और नववर्ष पर होटलों, बार, रेस्तरां और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टियों के आयोजन पर रोक लगा दी है। राज्य में क्रिसमस की पूर्व संध्या के मौके पर सामूहिक प्रार्थना सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों के साथ आयोजित की गईं। इसी के साथ नियमों के पालन के साथ यह त्योहार मनाया जाएगा।