उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। सूबे के पांचवें धाम के रूप में प्रस्तावित सैन्य धाम के शिलान्यास की तिथि तय हो गई है। जिसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैैठक ली। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पुरकुल गांव में बनने जा रहे सैन्य धाम का शिलान्यास 23 जनवरी को करेंगे। जिसकी तैयारियों के लिए उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं। वर्ष 1947 के बाद देश रक्षा में कुर्बानी देने वाले सभी सैनिक का नाम सैन्य धाम में स्वर्ण अक्षर में लिखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश में चारधाम (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री) के बाद पांचवें धाम के रूप में इसे पूजा जाएगा। सैन्य धाम के निर्माण को सरकार पर्याप्त बजट भी जारी कर चुकी है। सैन्य धाम में देश की रक्षा में शहीद सैनिकों की वीर गाथा से लेकर सूबे के सैनिक बाहुल्य क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी एक ही क्लिक पर मिलेगी। सैन्य धाम को पांचवे धाम के रूप में पूजा जाएगा। इसका शिलान्यास मुुख्यमंत्री रावत 23 जनवरी को करेेंगे।
मसूरी क्षेत्र के पुरकुल गांव में बनने जा रहे सैन्य धाम के शिलान्यास की तिथि तय, 23 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे शिलान्यास
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -