उत्तराखंड से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के साथ ही संबंधित योजनाओं के लिए धनराशि की मंजूरी दी है। जिसमें उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र बाजपुर के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के तहत 12 सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए दूसरे चरण में 11.50 करोड़ की स्वीकृति दी है। देहरादून जिले में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अनारवाला से मालसी मोटर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के बाद उपलब्ध भूमि पर मार्ग के 04 से 07 किमी. तक एज से एज तक दोबारा निर्माण के लिए 10.91 लाख की मंजूरी दी है। वही डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय को मालदेवता मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 0.225 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 23.22 लाख की स्वीकृति दी गई हैै। मुख्यमंत्री ने चमोली जिले में रिवर बैंक फिल्ट्रेशन (ग्रामीण) के आधार पर मैठाणा पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के लिए 27.50 लाख रुपये की मंजूरी दी है। इस प्रकार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन योजनाओं के लिए 17 करोड़ मंजूर किए हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्माण कार्यों की योजनाओं के लिए 17 करोड़ की धनराशि की मंजूर
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -