उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का अल्मोड़ा दौरा सफल रहा। उन्होंने अल्मोड़ा का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा को कई सौगातें दी। सीएम ने जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। रावत ने पहले सल्ट में दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने जिले में कुल 150.31 करोड़ रूपये की योजनओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने अल्मोड़ा में जिन विकास योजनाओं का लोकापर्ण किया उनमें रमसा में राजकीय इंटर कॉलेज (राइका) बाड़ेछीना भवन निर्माण, रमसा के अन्तर्गत राइका डीनापानी भवन निर्माण, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आक्सीजन सप्लाई पाईप लाईन, टैक्सी स्टैण्ड कम शॉपिंग काम्पलैक्स में लिफ्ट व फायर फाईटिंग इक्यूपमेंट, हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिम हाल व बाॅक्सिंग रिंग, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मुख्य मोटर मार्ग से बाडेछीना से ग्राम कुमौली तक ग्रामीण मार्ग, रीवर व्यू फैक्ट्री अल्मोड़ा मुख्य भवन का मरम्मत कार्य, लाट लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण, राजकीय प्राथिमक विद्यालय बौड़ा में कमरों का निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलना में कमरों का निर्माण, मॉडल करियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, रतखान से चैमू मोटर मार्ग, सुपई खान बमनतिलाड़ी मोटर मार्ग पर स्पान स्टील गार्डर ब्रिज का निर्माण जैसे कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में जिन कार्यो का शिलान्यास किया उनमें जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में ऑक्सीजन प्लांट, अल्मोड़ा बेरीनाग अस्कोट मोटर मार्ग में सुधारीकण, एनटीडी कफड़खान मोटर मार्ग नव निर्माण, विकासखण्ड हवालबाग में खूॅट-महारूदे्रश्वर मोटर मार्ग में डामरीकरण, राज्य योजना के अन्तर्गत तीन किमी लम्बे कठपुड़िया-बंगसर मोटर मार्ग का निर्माण, विकासखण्ड हवालबाग के अन्तर्गत करबला से ग्राम माल को जोड़ने हेतु लिंक मोटर मार्ग का निर्माण, ईवीएम वीवीपैट के गोदाम का निर्माण, डाईट अल्मोड़ा में चाहरदीवारी, रूरल बिजनेस इन्यक्यूवेटर की स्थापना कार्य, विकासखण्ड भैसियाछाना में जिंगल में लिफ्ट सिंचाई योजना, पशु चिकित्सालय एनटीडी अल्मोड़ा में चारागाह का निर्माण प्रमुख है। इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जागेश्वर रानीखेत और द्वाराहाट में भी कई योजनाओं का उद्घाटन किया।
- Advertisment -