देश में कोरोना का प्रकोप अब भी कम नहीं हुआ है। रोजाना यहां हजारों की संख्या में संक्रमित पाये जा रहे है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले का आयोजन करने का फैसला किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि कुंभ मेला 2021 अपने “दिव्य रूप” में हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। यात्रियों की भीड़ और कोरोना महामारी को देखते हुए मेला का सफलतापूर्वक आयोजन बहुत बड़ी चुनौती है। सीएम ने 14 जनवरी से शुरू होने वाले 2021 कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (ABAP) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कुंभ मेले को COVID-19 की स्थिति के हिसाब से बढ़ाया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि हरिद्वार में कुंभ मेला हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है। इससे पहले 2010 में आयोजित होनेवाले कुंभ मेला में 1.62 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी। ये पहली बार है जब मेला 11 साल बाद ही होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 80 साल में दुर्लभ संयोग बन रहा है। भव्य मेला का समापन अप्रैल के अंत में खत्म होगा।