उत्तराखंड की करीब 50 हजार आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को राखी पर्व पर एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि का तोहफा मिलेगा। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में इस सम्मान निधि की घोषणा की। इससे पूर्व भी उनके आदेश पर आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर कोरोना के कारण हम इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं। सामूहिक रूप से त्योहार नहीं मना पा रहे हैं। ऐसे में भी हमारी हजारों आंगनबाड़ी बहनें, आशा बहनें फ्रंट लाइन में रह कर काम कर रही हैं।
वे कोरोना से बचने के लिए और बचाने के लिए अपने आप को जोखिम में डालकर अपने दायित्व निभा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किशोरियों के लिए भी सेनेटरी नेपकिन योजना लेकर आ रही है। रक्षा बंधन पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा 50 हजार आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को राखी का तोहफा, खाते में आएंगे एक-एक हजार रुपये
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -