उत्तराखंड से जुड़ी खबर आई है कि अब सिटी पेट्रोल यूनिट की तर्ज पर चीता पुलिस को स्मार्ट बनाए जाने, उनकी कार्य क्षमता एवं दक्षता को बढ़ाए जाने के लिए उनकी वर्दी में अतिरिक्त उपकरण जैसे- बाॅडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बेल्ट, शाॅर्ट रेन्ज आर्म्स आदि लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। नए साल में चीता पुलिस भी मॉडर्न इक्विपमेंट्स से लैस नजर आएगी। सीपीयू की तर्ज पर चीता पुलिस को अपग्रेड किया जाएगा।डीजीपी अशोक कुमार ने चीता पुलिस को अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं। पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार की ओर से लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इस दिशा में अब चीता पुलिस को अपग्रेड करने की तैयारी है। अब तक पब्लिक की कंप्लेन, एक्सीडेंट, इमरजेंसी कॉल, सीनियर सिटीजन के बारे में अपडेट रहने से लकर क्विक रिस्पांस के लिए चीता पुलिस सबसे पहले मौके पर भेजी जाती है। नाइट पेट्रोलिंग के दौरान भी चीता पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा जाता है। सड़कों पर सबसे ज्यादा चीता पुलिस ही नजर आती है। मार्च 2017 में चीता महिला पुलिस को भी इंट्रोड्यूज किया गया था। प्रथम चरण में देहरादून के 120 पुरुष और 30 महिला कांस्टेबल को उपकरणों के साथ एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगाा। इसके बाद प्रशिक्षित आरक्षियों को तीन माह का ड्यूटी चार्ट बनाकर चीता पुलिस में तैनाती दी जाएगी।
उत्तराखंड में सिटी पेट्रोल यूनिट की तर्ज पर चीता पुलिस बनेगी मॉडर्न, मिलेंगे बेहतर उपकरण
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisment -